19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सड़क हादसों में नाबालिग समेत दो बाइक चालकों की मौत

कोलकाता. महानगर में दो अलग जगहो पर हुए सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गयी. पहली घटना बांसद्रोनी इलाके के कंधार ब्रिज के पास सोमवार देर रात लगभग 2.30 बजे घटी. पुलिस के मुताबिक यहां दो किशोर बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से जा रहे थे. अचानक बांसद्रोनी इलाके के कंधार […]

कोलकाता. महानगर में दो अलग जगहो पर हुए सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गयी. पहली घटना बांसद्रोनी इलाके के कंधार ब्रिज के पास सोमवार देर रात लगभग 2.30 बजे घटी. पुलिस के मुताबिक यहां दो किशोर बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से जा रहे थे. अचानक बांसद्रोनी इलाके के कंधार ब्रिज के पास नियंत्रण खोने से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

इस घटना में बाइक चालक के अलावा बाइक सवार को भी गंभीर चोट लगी. एमआर बांगुर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने बाइक चालक रूपक साहा (16) को मृत करार दिया, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दूसरा किशोर सुमन चक्रवर्ती (14) बुरी तरह घायल हुआ है. उसके सिर पर गहरी चोट लगी है. एमआर बांगुर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. दोनों किशोरों में से रूपक बांसद्रोनी इलाके की लक्ष्मीनारायण कॉलोनी व सुमन सोनारपुर के बोराल का रहनेवाला है.

दूसरी दुर्घटना हेस्टिंग्स इलाके के विद्यासागर सेतु के पास एपीसी रोड पर सोमवार देर रात लगभग 1.30 बजे हुई. यहां एक बाइक सवार नियंत्रण खोकर विद्यासागर सेतु के पास एजेसीबोस रोड पर डिवाइडर से टकरा गया. इस घटना में बाइक सवार को गंभीर चोट आयी. एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने जाहिद नसीम (35) को मृत करार दिया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें