19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 आरक्षित रेलवे टिकटों समेत रेलवे के कई दस्तावेज बरामद

कोलकाता. सीआइबी आरपीएफ के इंस्पेक्टर रजत रंजन के नेतृत्व में शुक्रवार को रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी करनेवाले एक दलाल को दबोचा गया. पकड़े गये दलाल का नाम राजीव दास (40) बताया गया है. राजीव को बिराटी रेलवे स्टेशन से चार टिकटों के साथ दबाेचा गया. राजीव कालीबाड़ी थर्ड लेन, न्यू बैरकपुर का रहनेवाला है. […]

कोलकाता. सीआइबी आरपीएफ के इंस्पेक्टर रजत रंजन के नेतृत्व में शुक्रवार को रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी करनेवाले एक दलाल को दबोचा गया. पकड़े गये दलाल का नाम राजीव दास (40) बताया गया है. राजीव को बिराटी रेलवे स्टेशन से चार टिकटों के साथ दबाेचा गया. राजीव कालीबाड़ी थर्ड लेन, न्यू बैरकपुर का रहनेवाला है.

वह संगी टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी चलाता है. उक्त एजेंसी फरजी बतायी जा रही है. न्यू बैरकपुर स्थित स्टेशन रोड में अवैध तरीके से एजेंसी चला रहा था. वहां छापामारी करने पर 14,200 नकदी, एक मोबाइल, 55 विभिन्न स्टेशनों के आरक्षित टिकट, जो थर्ड एसी और टू एसी के हैं. इनके अलावा 81 ई-टिकट अपने पर्सनल आइडी से बनाया है.

अवैध एजेंसी के दफ्तर से एक लैबटॉप व रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म आदि बरामद किया गया है. वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त (सियालदह) अंजनी कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राजीव की आइआरसीटीसी की भी मिलीभगत हो सकती है. आइआरसीटीसी से भी इस मामले में पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें