वह संगी टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी चलाता है. उक्त एजेंसी फरजी बतायी जा रही है. न्यू बैरकपुर स्थित स्टेशन रोड में अवैध तरीके से एजेंसी चला रहा था. वहां छापामारी करने पर 14,200 नकदी, एक मोबाइल, 55 विभिन्न स्टेशनों के आरक्षित टिकट, जो थर्ड एसी और टू एसी के हैं. इनके अलावा 81 ई-टिकट अपने पर्सनल आइडी से बनाया है.
अवैध एजेंसी के दफ्तर से एक लैबटॉप व रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म आदि बरामद किया गया है. वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त (सियालदह) अंजनी कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राजीव की आइआरसीटीसी की भी मिलीभगत हो सकती है. आइआरसीटीसी से भी इस मामले में पूछताछ की जायेगी.