Advertisement
सारधा की फाइल कब खोलेंगी मुख्यमंत्री : दीपा
रानी रासमणि रोड पर युवा कांग्रेस की सभा में जुटे कांग्रेस के कई आला नेता कोलकाता : पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता दीपा दासमुंशी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला किया है. रानी रासमनी रोड में आयोजित युवा कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती दासमुंशी ने कहा कि […]
रानी रासमणि रोड पर युवा कांग्रेस की सभा में जुटे कांग्रेस के कई आला नेता
कोलकाता : पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता दीपा दासमुंशी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला किया है. रानी रासमनी रोड में आयोजित युवा कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती दासमुंशी ने कहा कि नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक कर मुख्यमंत्री ने अच्छा काम किया है.
हर कोई नेताजी के गायब होने के रहस्य को जानना चाहता है, पर बंगाल की जनता मुख्यमंत्री से यह जानना चाहती है कि वह सैकड़ों करोड़ रुपये के सारधा घोटाले की फाइल कब खोलेंगी. इस घोटाले के दोषियों को वह कब सलाखों के पीछे करेंगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताआें का आह्वान करते हुए कहा कि अब सभा व रैली करने से काम नहीं चलेगा, हमें सरकार के खिलाफ कानून तोड़ना होगा. इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जेहाद का एलान करना होगा. श्रीमती दासमुंशी ने कहा कि हमारी लड़ाई पुलिस से नहीं, ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस से है.
हमें इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि राज्य में युवाआें की हत्या हो रही है और मुख्यमंत्री खामोश बैठी हैं. सरकार को युवाआें की शक्ति का एहसास नहीं है. 1972 में युवाआें के आंदोलन ने उस समय की सरकार को उलट डाला था, आज वह समय फिर से आ गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शकील अहमद खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश की सबसे निकम्मी सरकार है. धर्मनिरपेक्षता का नारा लगाने वाली ममता बनर्जी ने भाजपा के साथ हाथ मिला रखा है. लोगों से केवल झुठे वादे किये जा रहे हैं. साढ़े चार वर्ष के शासन काल में ममता सरकार ने युवाओं के विकास एवं उन्हें रोजगार दिलाने के लिए कुछ भी नहीं किया है.
वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंद्र सिंह राजा बरार ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दलों की सरकार है, पर बंगाल की तृणमूल सरकार सबसे निकम्मी है. बंगाल के मुकाबले बिहार की कानून व्यवस्था की हालत बेहतर है. यहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है.
मोदी के साथ मिल कर ममता बनर्जी कांग्रेस को खत्म करने का प्रयास कर रही है, पर उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. सभा को राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन खालिद एबादुल्लाह एवं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement