तत्काल बम निरोधी दस्ता और स्निफर डॉग (खोजी कुत्ते) स्क्वायड को राइटर्स बिल्डिंग में तलाशी के लिए भेजा गया. जांच के दौरान सचिवालय के कर्मचारियों व अन्य लोगों में दहशत न फैले, इसलिए इसे रूटीन जांच बताकर राइटर्स बिल्डिंग में स्थित दफ्तरों व अन्य जगहों की दो घंटे तक तलाशी की गयी. लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.
Advertisement
राइटर्स में बम होने के ईमेल से हड़कंप, जांच में कुछ नहीं मिला
कोलकाता: राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में बम होने की सूचना कोलकाता पुलिस आयुक्त को ईमेल से मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मंगलवार दोपहर 2.30 बजे कोलकाता पुलिस आयुक्त के ईमेल एड्रेस पर एक ईमेल प्राप्त हुआ. इस ईमेल में लिखा था ‘चेक बम इन राइटर्स बिल्डिंग’(राइटर्स बिल्डिंग में जाकर बम की तलाश करें). इसकी […]
कोलकाता: राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में बम होने की सूचना कोलकाता पुलिस आयुक्त को ईमेल से मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मंगलवार दोपहर 2.30 बजे कोलकाता पुलिस आयुक्त के ईमेल एड्रेस पर एक ईमेल प्राप्त हुआ. इस ईमेल में लिखा था ‘चेक बम इन राइटर्स बिल्डिंग’(राइटर्स बिल्डिंग में जाकर बम की तलाश करें). इसकी जानकारी कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा को दी गयी.
विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तलाशी में कुछ भी ऐसा नहीं मिला, जिससे आतंकित होने की जरूरत हो. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि किसी ने अफवाह फैलाने के इरादे से ही ईमेल भेजा था. उधर, विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. ईमेल करने वाले ने फेक (फर्जी) आइडी का इस्तेमाल किया था. यह ईमेल राज्य के ही किसी स्थान से भेजा गया है. ईमेल भेजने वाले तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. इस घटना के कारण दो घंटे तक दहशत की स्थिति रही थी. राइटर्स बिल्डिंग की सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement