मुख्यमंत्री ने रविवार को फेसबुक के पोस्ट में कहा कि इन परियोजनओं के माध्यम से जमीन अपक्षरण रोकने तथा भूजल के संरक्षण से उत्पादकता बढ़ायी जायेगी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने पर्यावरण मित्रवत योजना जलतीर्थ शुरू की है.
इस योजना के माध्यम से भूजल तथा बारिश के जल का संरक्षण किया जायेगा तथा चेक डैम बना कर इनके माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी. इसके माध्यम से मत्स्य पालन, पशु खाद्यान्न व अन्य मामलों में मदद की जायेगी. इससे लगभग 32,000 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई हो सकेगी तथा लगभग 64000 किसान लाभान्वित होंगे. इन पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे.