19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना प्रक्रिया के भविष्य पर फिलहाल फैसला नहीं

नीति आयोग ने कहा कोलकाता : योजना आयोग को समाप्त किए जाने के बाद देश की योजना प्रक्रिया के भाग्य को लेकर अभी कोई फैसला नहीं गया है. नवगठित नीति आयोग की संचालन परिषद ने भी इस बारे में कोई निर्णय नहीं किया है. नीति आयोग की सीईओ सिंधुश्री खुल्लर ने यहां एक कार्यक्रम के […]

नीति आयोग ने कहा
कोलकाता : योजना आयोग को समाप्त किए जाने के बाद देश की योजना प्रक्रिया के भाग्य को लेकर अभी कोई फैसला नहीं गया है. नवगठित नीति आयोग की संचालन परिषद ने भी इस बारे में कोई निर्णय नहीं किया है. नीति आयोग की सीईओ सिंधुश्री खुल्लर ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि योजना प्रक्रिया जारी रहेगी या नहीं इस बारे में अभी तक न तो सरकार और न ही नीति आयोग की संचालन परिषद ने कोई अंतिम फैसला किया है. मौजूदा 12वीं पंचवर्षीय योजना 2017 तक चलेगी. उन्होंने कहा कि नीति आयोग के गठन संबंधी प्रस्ताव के अनुसार यह रणनीतिक आयोजना करेगा, अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में मध्यम व दीर्घकालिक नीति मुद्दों पर ध्यान देगा.
श्री खुल्लर ने कहा कि योजना आयोग से महत्वपूर्ण अंतर यह है कि नीति आयोग में राज्य सरकार भागीदार हैं. राज्य अपनी सिफारिशें नीति आयोग की संचालन परिषद को देंगे और नीतियां राज्यों की जरुरतों के हिसाब से तैयार की जाएंगी. 12वीं योजना की मध्यावधि समीक्षा के सवाल पर खुल्लर ने कहा कि आधिकारिक स्तर का मसौदा निर्माण चल रहा है और इसके बाद यह नीति आयोग की पूर्ण इकाई के पास जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें