कोलकाता : महानगर के दो अलग जगहों में गुरुवार को अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. पहली घटना उत्तर कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके के जदुलाल मित्रा लेन में एक गैरेज में लगी. पांच इंजनों के साथ मौके पर पहुंच कर दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गये.
बताया जाता है कि दोपहर 12 बजे के करीब गैरेज में खड़ी कार में गैस से ढलाई का काम चल रहा था. तभी वहां आग लग गयी. आग ने पूरे गैरेज को अपनी चपेट में ले लिया. उस समय वहां दो कारें थीं. आग उनमें भी फैल गयी. आग आसपास की 16 झोपड़ियों में भी फैल गयी. दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. दमघोटू धुएं के कारण काफी लोग बीमार पड़ गये. उन्हें आरजी कर अस्पताल ले जाया गया. दूसरी आग की घटना दक्षिण कोलकाता के हाजरा क्रासिंग के पास हरिश मुखर्जी रोड में सुबह 10 बजे के करीब घटी. यहां एक मोबाइल दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गयी.
दमकल को सूचना देने पर तीन इंजनों को मौके पर भेजा गया. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है.