Advertisement
निगम चुनाव में हो सकती हिंसा
आशंका. बाबुल लिखेंगे सीएम को पत्र, केंद्रीय बल के आवेदन की देंगे सलाह पुलिस तृणमूल कांग्रेस के हित के लिए काम कर रही है : सुप्रियो कोलकाता : केंद्रीय नगर विकास राज्य मंत्री तथा आसनसोल के भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने आसनसोल नगर निगम के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा […]
आशंका. बाबुल लिखेंगे सीएम को पत्र, केंद्रीय बल के आवेदन की देंगे सलाह
पुलिस तृणमूल कांग्रेस के हित के लिए काम कर रही है : सुप्रियो
कोलकाता : केंद्रीय नगर विकास राज्य मंत्री तथा आसनसोल के भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने आसनसोल नगर निगम के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि तीन अक्तूबर को होनेवाले इस चुनाव में हिंसा की आशंका है. श्री सुप्रियो ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय बल की निगरानी में चुनाव कराने के लिए वह सीधे आवेदन नहीं कर सकते. ऐसा आवेदन राज्य सरकार की ओर से ही किया जा सकता है. लिहाजा वह गुरुवार को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस बाबत पत्र लिखेंगे कि वह केंद्र सरकार से केंद्रीय बल के लिए आवेदन करें.
श्री सुप्रियो ने कहा कि पुलिस तो सत्ताधारी पार्टी यानी तृणमूल के हित के लिए ही काम कर रही है. आसनसोल में कई संवेदनशील वार्ड हैं, जहां हिंसा की आशंका है. पुलिस सत्ताधारी पार्टी की दास की तरह हो गयी है. भाजपा की ओर से 106 वार्डों में से 105 वार्डों के लिए सूची जारी की गयी है. एक वार्ड के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा बाद में की जायेगी.
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में वार्ड में उनकी ग्रहणयोग्यता को पैमाना बनाया गया था. दूसरी पार्टियों से आकर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को टिकट नहीं दिया गया है.
करीब 95-99 फीसदी मामलों में उन्हें विश्वास है कि पार्टी के कार्यकर्ता संतुष्ट होंगे. शायद एकाध जगह टिकट न मिलने पर नाराजगी झलक सकती है, लेकिन वह नाराजगी व्यापक नहीं होगी. चुनाव में पार्टी बेहतर नतीजे हासिल करेगी. हालांकि अभी मेयर के नाम पर फैसला नहीं किया गया है. मौके पर आसनसोल जिले के भाजपा अध्यक्ष निर्मल कर्मकार ने कहा कि भाजपा के 26 अधिकारियों ने मिलकर एक-एक उम्मीदवार के नाम का चयन किया.
वहीं केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त एस आर उपाध्याय ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोग राज्य सरकार से बातचीत कर रही है. नगर पालिका चुनाव का अनुभव चुनाव आयोग के पास है, इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजाम किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement