Advertisement
व्यवसायियों ने दबोचा
कोलकाता. खुद को सीमा शुल्क का अधिकारी बता कर व्यवसायियों से वूसली करनेवाले एक अपराधी को पकड़ कर व्यवसायियों ने पुिलस के हावले कर दिया. आभूषण व्यवसायी को लाखों का चूना लगाने के आरोप में उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम असीम कुमार राय […]
कोलकाता. खुद को सीमा शुल्क का अधिकारी बता कर व्यवसायियों से वूसली करनेवाले एक अपराधी को पकड़ कर व्यवसायियों ने पुिलस के हावले कर दिया. आभूषण व्यवसायी को लाखों का चूना लगाने के आरोप में उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम असीम कुमार राय बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, असीम कुमार बुधवार की सुबह जगदल थाना क्षेत्र स्थित कांकीनाड़ा बाजार में आरएस ज्वेलर्स नामक दुकान पर पहुंचा.
उसने दुकान के मालिक रमा शंकर पांडे को खुद का परिचय केंद्रीय सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी के रूप में दिया और उनसे दुकान के गहनों का हिसाब मांगने लगा, तभी रमा शंकर पांडेय को याद आया कि यह व्यक्ति करीब डेढ़ महीने पहले भी उनकी दुकान पर आया था और खुद को सीमा शुल्क का अधिकारी बता कर उनसे लगभग एक लाख 60 हजार रुपये के गहने लिये थे. इसके बाद रमा शंकर पांडेय ने कांकीनाड़ा के आभूषण व्यवसायी समिति के सदस्यों और स्थानीय वार्ड के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व समाजसेवी गोपाल कुमार साव को बुला कर पूरी घटना की जानकारी दी.
स्थानीय लोगों ने जब असीम कुमार राय से पूछताछ की और उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से उसका फोटो लगा हुआ शेख असरफ रहमान के नाम से एक अाइ कार्ड और सीमा शुल्क विभाग का आइ कार्ड मिला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने असीम कुमार को जगदल थाना अंतर्गत भाटपाड़ा इंवेस्टीगेशन सेंटर के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, असीम कुमार इससे पहले कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement