इससे आम लोगों के साथ-साथ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि निजी टैक्सी चालकों ने इसके लिए हवाई अड्डे के प्रबंधन को दोषी करार दिया. उनका आरोप है कि हवाई अड्डे में गैर कानूनी रूप से पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है. यात्रियों को उतारने व चढ़ाने के समय 10 मिनट के लिए 100 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है.
Advertisement
पार्किंग शुल्क को लेकर हवाई अड्डे पर अवरोध
कोलकाता. कोलकाता हवाई अड्डे में निजी संस्था द्वारा पार्किंग शुल्क लगाये जाने के खिलाफ कैब चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके मद्देनजर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार की सुबह हवाई अड्डे से वाइआइपी रोड तक जाम लग गया. इससे आम लोगों के साथ-साथ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थिति […]
कोलकाता. कोलकाता हवाई अड्डे में निजी संस्था द्वारा पार्किंग शुल्क लगाये जाने के खिलाफ कैब चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके मद्देनजर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार की सुबह हवाई अड्डे से वाइआइपी रोड तक जाम लग गया.
ज्वाइंट काउंसिल ऑफ लक्जरी टैक्सी एसोसिएशन ने धमकी दी है कि तत्काल यदि इसे बंद नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार हवाई अड्डे में प्रवेश के समय निजी संस्था द्वारा पार्किंग शुल्क के रूप से गाड़ियों से 100 रुपये का पार्किंग शुल्क लिया जाता है. मंगलवार को सुबह आठ बजे से साढ़े आठ बजे तक कुछ निजी टैक्सी चालकों ने यह शुल्क देने से इनकार कर दिया. इसे लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद के बाद निजी टैक्सी चालकों ने हवाई अड्डे के नये टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर अवरोध कर दिया. इससे हवाई अड्डे की ओर जानेवाली गाड़ियों की जाम लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement