कोलकाता: महानगर में फिर एक पशु व ईश्वर के प्रेम का जीता जागता नजारा लोगों के सामने आया. जब अपने मालिक के पास से भागकर एक गाय कृष्ण के मंदिर के पास पहुंच गयी. घटना अम्हस्र्ट स्ट्रीट के झामा पुकुर लेन में मंगलवार दोपहर को घटी.
स्थानीय लोगों के मुताबिक दोपहर एक बजे के करीब एक गाय कहीं से भागकर झामापुकुर लेन में स्थित एक कृष्ण के मंदिर के बाहर आकर खड़ी हुई. काफी देर से उसे यहां खड़ा देखकर लोगों को अचरज लगा. कुछ लोगों ने उसे वहां से साइड में हटाने की कोशिश की लेकिन गौमैया इतनी गुस्सा थी कि करीब आने वाले लोगों के सामने अपना गुस्सा दिखाने लगी. तत्काल इसकी जानकारी अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने के अधिकारियों को दी गयी. पुलिस कर्मियों ने भी उसे मंदिर के पास से हटाने का काफी प्रयत्न किया, लेकिन वह वहां से नहीं हिली. अंत में उसे वहां से हटाने के लिए दो ग्वालों को बुलाया गया.
दोनों के अथक प्रयत्न के बावजूद कोई फायदा नहीं पहुंचा. इस दौरान वहां के एक व्यक्ति ने भी गौमाता को वहां से हटाकर अस्पताल पहुंचाने का प्रयत्न किया. करीब शाम पांच बजे के किसी तरह गौ मैया को इलाज के लिए वहां से बेलगछिया स्थित पशु अस्पताल में ले जाने में पुलिस कर्मियों को सफलता मिली. अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने के अधिकारियों ने बताया कि इलाज खत्म होने के बाद इस गाय को पुलिस ने हरिणघाटा भेजने का फैसला किया है. वहां ही इसकी देख-रेख की जायेगी.