एेसे में भूमिहार एकता मंच एकता में अनेकता को अपना मंत्र बनाते हुए हर जाति-धर्म और संप्रदाय को जोड़ने और एकजुट करने का काम करना होगा. उक्त बातें बिहार विधान परिषद के पार्षद सचिदानंद राय ने कहीं. महाजाति सदन के एनेक्स हॉल में रविवार को पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच के द्वितीय स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में अपना वक्तव्य रख रहे थे. उन्होंने मंच के पदाधिकारियों को अाश्वस्त किया कि वे हर वक्त मंच के सहयोग के लिए तैयार रहेंगे.
Advertisement
अनेकता में एकता का नाम भूमिहार एकता मंच
कोलकाता. एकता में वह शक्ति होती है, जो नामुमकीन को भी मुमकिन कर देती है. आज पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच ने बंगाल में अपनी इतनी सारी शाखाओं को स्थापित कर कुछ ऐसा ही काम किया है, लेकिन हमें हमेशा यह भी याद रखाना होगा कि हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां अनेकों […]
कोलकाता. एकता में वह शक्ति होती है, जो नामुमकीन को भी मुमकिन कर देती है. आज पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच ने बंगाल में अपनी इतनी सारी शाखाओं को स्थापित कर कुछ ऐसा ही काम किया है, लेकिन हमें हमेशा यह भी याद रखाना होगा कि हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां अनेकों धर्म और संप्रदाय के लोग निवास करते हैं.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रभात खबर के यूनिट हेड राकेश सिन्हा ने कहा कि वे भूमिहार एकता मंच के पुस्तैनी तौर से जुड़े हुए हैं और आगे भी जुड़े रहेंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात खबर, कोलकाता के संपादक तारकेश्वर मिश्रा, शेर गंजी के चेयरमैन अजय चौधरी, कमल सिंह, विरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम राय, रवींद्र कुमार मिश्र (पप्पूजी), महासचिव श्रीकांत शर्मा, रवींद्र कुमार सिंह, अखिलेश्वर सिंह, मनोज कुमार राय, गोरख सिंह, राजेंद्र राय, शैलेश सिंह, पवन सिंह, उमेश सिंह, आशुतोष सिंह, डॉ अवधेश सिंह लगे रहे.
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंच के प्रदेश प्रधान महासचिव त्रिभुवन कुमार मिश्र ने विभिन्न शाखा प्रमुखों से आग्रह किया कि आने वाले दिनों में मंच को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास तेज करें. मंच के प्रदेश संयोजक जितेंद्र नाथ राय ने पिछले एक वर्षों के दौरान किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला. मंच के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए स्वागत भाषण दिया, जबकि कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राम निवाज राय ने किया. कार्यक्रम में जगदल, काशीपुर, उत्तर हावड़ा, दक्षिण हावड़ा, मध्य हावड़ा, डानकुनी, दक्षिण कोलकाता, उत्तर कोलकता, डनलप, बैरकपुर, कचरापाड़ा और सोदपुर (टीटागढ़) शाखाओं के नव निर्वाचित शाखा पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित किया. इस दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय बिहारी समाज के अध्यक्ष मणि प्रसाद सिंह के पुत्रशोक पर मौन रखा गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement