12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सभी कॉलेजों में एक ही दिन होंगे वोट

एलान. राज्य सचिवालय में शिक्षा मंत्री ने कहा कॉलेजों में छात्र यूनियन के चुनाव के दौरान होनेवाली हिंसा से निपटने की कवायद कोलकाता : कॉलेजों में छात्र संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ने नयी योजना बनायी है. राज्य सरकार अब यहां के सभी कॉलेजों में एक ही दिन चुनाव कराना चाहती […]

एलान. राज्य सचिवालय में शिक्षा मंत्री ने कहा
कॉलेजों में छात्र यूनियन के चुनाव के दौरान होनेवाली हिंसा से निपटने की कवायद
कोलकाता : कॉलेजों में छात्र संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ने नयी योजना बनायी है. राज्य सरकार अब यहां के सभी कॉलेजों में एक ही दिन चुनाव कराना चाहती है, ताकि छात्र संगठनों के बीच होनेवाले संघर्ष को रोका जा सके. यह जानकारी शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने कहा कि अगर एक ही दिन जिले के सभी कॉलेजों में चुनाव कराया जाये, तो इससे कॉलेजों में संघर्ष की समस्या को रोका जा सकेगा. कॉलेजों में संघर्ष को रोकने के लिए राज्य सरकार ने पहले ही भरती प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है, जिसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि कॉलेजों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं तो हमेशा ही होती हैं, लेकिन अगर चुनाव एक ही दिन करा दिया जाये, तो इससे पूरी समस्या का समाधान हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बातचीत की है और मुख्यमंत्री ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में हिंसा की घटना को राज्य सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. हालांकि शिक्षा मंत्री के इस बयान से शिक्षाविद सहमत नहीं है, उनका कहना है कि शिक्षण संस्थानों से राजनीतिक तंत्र को ही हटा देना चाहिए.
गौरतलब है कि शुक्रवार को रायगंज विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच संघर्ष हुआ था. आरोप है कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों ने बाहर के लोगों को ले जाकर छात्र परिषद के छात्रों के साथ मारपीट की थी. इससे पहले सबंग कॉलेज, यादवपुर विवि, सीयू सहित कई कॉलेज व विवि में इस प्रकार की घटना हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें