इस ऑर्डर के संबंध में हीरो साइकिल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने कहा कि हमें ऐसी प्रतिष्ठित परियोजना के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने एक विश्वस्त भागीदार के रूप में चुना है, जिससे राज्य में लाखों छात्रों को लाभ होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य ने अपने लोगों को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण टूल के रूप में साइकिल की महत्ता को समझा है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को साइकिल वितरित करना चाहती है. यह पहल निरक्षरता दूर करने और अपने राज्य के छात्रों के लिए पर्यावरण-अनुकूल परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने के प्रयास के तहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निगरानी में की गयी है.
Advertisement
राज्य सरकार ने दिया 7.5 लाख साइकिल का ऑर्डर
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कक्षा नौ से 12 तक के पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान करने की घोषणा की है और कहीं-कहीं छात्रों को साइकिल देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. राज्य सरकार ने साइकिल बनानेवाली कंपनी हीरो साइकिल्स को 7.5 लाख साइकिल देने का ठेका दिया है. गौरतलब […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कक्षा नौ से 12 तक के पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान करने की घोषणा की है और कहीं-कहीं छात्रों को साइकिल देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. राज्य सरकार ने साइकिल बनानेवाली कंपनी हीरो साइकिल्स को 7.5 लाख साइकिल देने का ठेका दिया है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विकास एवं वित्त निगम के तहत साइकिलों के लिए निविदा जारी करने की घोषणा की थी. इस उपलब्धि के साथ ही हीरो साइकिल्स ने अपने मौजूदा वितरण नेटवर्क से बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए और इस नये सरकारी ऑर्डर को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement