Advertisement
ममता के कार्यों से शिक्षा लें विमान
कोलकाता : युवा कल्याण मामलों के मंत्री अरूप विश्वास ने राज्य वाम मोरचा चेयरमैन विमान बसु को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शिक्षा लेने की सलाह दी है. बांसद्रोणी में 1.2 मिलियन गैलेन की क्षमता वाले बुस्टर पंपिंग स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विश्वास ने कहा कि लोगों का प्यार व विश्वास […]
कोलकाता : युवा कल्याण मामलों के मंत्री अरूप विश्वास ने राज्य वाम मोरचा चेयरमैन विमान बसु को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शिक्षा लेने की सलाह दी है. बांसद्रोणी में 1.2 मिलियन गैलेन की क्षमता वाले बुस्टर पंपिंग स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विश्वास ने कहा कि लोगों का प्यार व विश्वास कैसे हासिल किया जाता है, विमान बसु को यह बात ममता बनर्जी से सीखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हड़ताल से नहीं, विकास से लोगों का मन जीता है.
मंत्री ने कहा कि टॉलीगंज इलाके में वर्षों से पानी की किल्लत है, पानी की किल्लत पर विरोध प्रदर्शन यहां आम बात है, पर वाम मोरचा सरकार ने इस परेशानी को दूर करने के लिए कभी प्रयास नहीं किया. माकपा ने इलाके में बड़ा-सा दफ्तर तो बना लिया, पर लोगों की परेशानी व दिक्कत को हल करने के लिए कुछ भी नहीं किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां बुस्टर पंपिंग स्टेशन लगाया जा रहा है.
हम लोग काम करने में राजनीति नहीं करते हैं, ब्लकि अवाम की भलाई को सामने रख कर काम करते हैं. सरकार तो आती-जाती रहती है, पर उसके द्वारा किया गया काम ही लोगों को याद रहता है. उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्ष में जो काम नहीं हुआ, उसे करने का प्रयास हम लोग कर रहे हैं. शहर की आबादी तेजी से बढ़ रही है, उसी को ध्यान में रख की योजनाएं तैयार की जा रही हैं. 2010 में महानगर की जो तस्वीर थी, 2015 में उसमें काफी बदलाव आ गया है.
वहीं, मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि गार्डेनरिच व पलता वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को सामने रख कर पानी का उत्पादन बढ़ाने का प्रयास हम लोग कर रहे हैं. गार्डेनरीच की उत्पादन क्षमता बढ़ायी जा रही है. पलता में भी 20 मिलियन गैलेन उत्पादन का इजाफा किया जायेगा.
पूरे महानगर में जल आपूर्ति का एक व्यापक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है. जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एशियन डेवलप्लमेंट बैंक ने 800 करोड़ रुपये का ऋण दिया है. इसके अलावा टालीनाला की सफाई व सौंदर्यीकरण के लिए एडीबी से ऋण मिला है. राज्य सरकार ने कंपैक्टर मशीन लगाने के लिए निगम को 15 करोड़ रुपया दिया है.
मेयर ने बताया कि यह परफुल्ला पार्क में भी 30 मिलियन गैलेन का एक बुस्टर पंपिंग स्टेशन तैयार किया जायेगा. यह काम दिसंबर तक पूरा हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement