श्री बसु ने आरोप लगाया कि इस मामले में जिन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है उनके तृणमूल के आला नेता व सांसद कल्याण बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के करीब होने की बात भी सामने आ रही है. टेट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले से इस बात की आशंका प्रबल है कि इस मामले के आरोपियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये ऐंठे हैं. आरोप के अनुसार इस कांड के आरोपियों और तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के बीच संबंध होने की संभावना भी प्रबल है.
भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए बसु ने परिवहन मंत्री व सारधा चिटफंड कांड मामले में गिरफ्तार मदन मित्रा के काफी लंबे समय से अस्पताल में भरती होने पर भी सवाल उठाया है. इधर विगत 27 अगस्त को नवान्न अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प की घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है. राज्य में खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत फार्म वितरण को लेकर राज्य सरकार द्वारा राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बसु ने कहा कि जिलों में स्थानीय तृणमूल नेता फार्म वितरण कर रहे हैं. ऐसे में कई जरूरतमंदों को फार्म नहीं मिलना भी लाजमी है. बाढ़ की वजह से फार्म वितरण की तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर तक किये जाने की मांग वाममोरचा ने की थी लेकिन इस बारे में राज्य सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गयी.