अब यह परीक्षा चार अक्तूबर को आयोजित होगी. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को विकास भवन में प्राथमिक शिक्षा पर्षद के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद श्री चटर्जी ने बताया कि गुरुवार को प्रश्न पत्र को हावड़ा से डानकुनी ले जाने के दौरान गाड़ी से प्रश्न पत्र का एक बंडल गायब हो गया था. इसी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि इसके पहले 2012 में जिन परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं पहुंचा तथा उनके पास एक्नॉलेजमेंट स्लिप है, उनके लिए भी परीक्षा देने की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह प्रश्न पत्र डाक विभाग की गड़बड़ी से गायब हुआ है. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को डाक विभाग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.