12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाम मोरचा ने की लाठीचार्ज की निंदा

कोलकाता: राज्य के किसानों और खेतिहर मजदूरों की समस्याओं से संबंधित करीब 17 सूत्री मांगों को लेकर वामपंथी किसानों और खेतिहर मजदूरों के संगठनों के नवान्न अभियान का करीब 17 वामपंथी दलों ने समर्थन किया था. गुरुवार को नवान्न अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुए झड़प और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की घटना […]

कोलकाता: राज्य के किसानों और खेतिहर मजदूरों की समस्याओं से संबंधित करीब 17 सूत्री मांगों को लेकर वामपंथी किसानों और खेतिहर मजदूरों के संगठनों के नवान्न अभियान का करीब 17 वामपंथी दलों ने समर्थन किया था. गुरुवार को नवान्न अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुए झड़प और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की घटना की कई आला वामपंथी नेताओं ने निंदा की है.
प्रदेश एटक के सचिव व परिवहन संगठन के आला नेता नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य के इतिहास मेें ऐसी घटना काफी शर्मनाक है. राज्य के लोकतंत्र पर जैसे खतरा बना हुआ है. आलम यह है कि लोगों को अब अपनी बात रखने व समस्याओं के खिलाफ अावाज उठाने की सजा भुगतनी पड़ रही है. ऐसी बर्बरता के बावजूद वामपंथी, किसानों व श्रमिक वर्ग के आंदोलन को रोका नहीं जा सकता है. चाहे बल ही क्यों न प्रयोग किया जाये.
एसयूसीआइ राज्य कमेटी के सचिव सोमेन बसु ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु समेत कई आला नेता व कार्यकर्ता घटना के दौरान घायल हो गये. ऐसी घटनाओं को कभी स्वीकारा नहीं जा सकता है. इस घटना की पार्टी पुरजोर विरोध करती है. साथ ही उन्होंने आगामी दो सितंबर को श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाये जाने वाले देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया है. माकपा के आला नेता राॅबिन देव ने लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि इस घटना के लिए राज्य सरकार की नीति जिम्मेवार है. आरोप के मुताबिक लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन करने की कोशिश की जा रही है.
तृणमूल वॉलेंटियर बन गयी पुलिस : विमान
वामपंथी किसान और खेतिहर मजदूरों के संगठनों के नवान्न अभियान के दौरान लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने आरोप लगाया है कि राज्य में पुलिस सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के वॉलेंटियर के हिसाब से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि नवान्न अभियान की घोषणा काफी पहले ही कर दी गयी थी. गुरुवार को निकाली गयी रैली में शामिल कार्यकर्ता नवान्न दखल करने नहीं जा रहे थे, बल्कि किसानों और खेतिहर मजदूरों से जुड़ी समस्याओं संबंधी करीब 17 सूत्री मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखना चाह रहे थे. राज्य में तानाशाही रवैये को अपनाते हुए आंदोलनों को दबाने की कोशिश की जा रही है. लाठीचार्ज की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इस घटना का विरोध पूरे राज्य में होगा. राज्यवासियों ने इस घटना को देखा है और राज्य में फैली अराजकता की स्थिति के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ हो गये हैं. बसु ने कहा कि नवान्न अभियान के दौरान लाठीचार्ज के खिलाफ गुरुवार को विरोध किया गया. शुक्रवार को भी पूरे राज्य में वामपंथियों की ओर से विरोध किया जायेगा. इसके तहत विरोध रैली व सभाएं की जायेंगी.
घटना के लिए सीएम व सरकार जिम्मेवार : सूर्यकांत
पूरे राज्य की स्थिति अराजक हो चुकी है जिसका एक उदाहरण गुरुवार को किसान और खेतिहर मजदूरों के संगठनों के नवान्न अभियान के दौरान देखने को मिली. कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया. क्या किसानों और खेतिहर मजदूरों को अपनी समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाने का भी अधिकार नहीं है? नवान्न अभियान के दौरान कोलकाता और हावड़ा के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प के लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार है. यह आरोप विधानसभा में विपक्ष के नेता व माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास सच्चाई सुनने का साहस नहीं है. नवान्न अभियान की घोषणा काफी पहले ही कर दी गयी थी लेकिन अभियान के शुरूआत में पुलिस ने रैली को रोकना शुरू कर दिया. आरोप के मुताबिक राज्य में लोकतंत्र पर खतरा बना हुआ है और कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार चरमरा रही है. ऐसी घटनाओं का वामपंथियों की ओर से लगातार विरोध जारी रहेगा.
लोकतांित्रक िहतों का हो रहा हनन : माकपा पोिलत ब्यूरो
लाठीचार्ज की घटना की माकपा पोलित ब्यूरो की ओर से कड़ी निंदा की गयी है. ब्यूरो द्वारा जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार को इस घटना के जिम्मेवार ठहराते हुए आरोप लगाया गया है कि राज्य में लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. नवान्न अभियान के दौरान हुई घटना के दौरान राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु, मनोज भट्टाचार्य, ऋतुव्रत बनर्जी, गार्गी चटर्जी, तमशेर अली, विपल्व मजूमदार समेत कई वामपंथी नेता व कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इस घटना का पुरजोर तरीके से विरोध किया जा रहा है.
माकपा पोलित ब्यूरो द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस घटना के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए राज्यवासियों से आगामी दो सितंबर को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का अाह्वान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें