यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने दी. उन्होंने बताया कि इन 82 हजार करोड़ रुपयों में से सिर्फ 6000 करोड़ रुपये को राज्य के विकास पर खर्च किया गया है, बाकी 76 हजार करोड़ रुपये वाममोरचा कार्यकाल के दौरान लिये गये कर्ज का ब्याज व मूलधन चुकाने पर खर्च किया गया है.
पिछली सरकार द्वारा लिये गये कर्ज को वर्तमान सरकार चुका रही है और इससे राज्य को प्रत्येक वर्ष हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष राज्य सरकार ने पुराने कर्ज को चुकाने के एवज में 28 हजार करोड़ रुपये खर्च किये थे. वहीं, राज्य में निवेश के संबंध में उन्होंने बताया कि कंपनियां यहां निवेश करने के लिए तैयार है और अब तक यहां लगभग 88 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है.