सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) घोटाला प्रकरण के मद्देनजर भाजपा की एसजेडीए मुहिम पर पुलिस ने लगाम लगा दी है. एसजेडीए के सामने तीन दिनों का धरना-प्रदर्शन व घेराव के लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अनुमति नहीं दी गई.
पुलिस प्रशासन के इस तथाकथित सौतेले रवैये के खिलाफ भाजपाइयों का पारा चढ़ा हुआ है और पुलिस प्रशासन को अदालत में घसीटने की चेतावनी दी है.
यह चेतावनी गुरूवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के उपाध्यक्ष पार्थ पाल ने मीडिया के सामने दी. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गरजते हुए कहा कि 19 से 21 अगस्त तक तीन दिनों के लिए एसजेडीए के सामने धरना-प्रदर्शन व घेराव की अनुमति के लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में 16 अगस्त को ही आवेदन कर दिया गया था. आवेदन के साथ ही माइकिंग, लाउडस्पीकर व अन्य आवश्यक वस्तुओं के उपयोग की अनुमति मांगी गयी थी, जिसे पुलिस ने रिसिव कर रिसिविंग की एक अन्य प्रतिलिपि हमें हाथों-हाथ दे दी थी. इसी प्रतिलिपि के आधार पर कल यानि बुधवार को एसजेडीए के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया था. लेकिन रात को अचानक प्रधान नगर थाना की पुलिस ने अन्य दो दिनों के लिए धरना-प्रदर्शन बंद करने का निर्देश दिया. पुलिस के इस सौतेले रवैये पर श्री पाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन को धरना-प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं देनी थी, तो आवेदन मंजूर क्यों की गई. कल दिन भर धरना-प्रदर्शन पुलिस प्रशासन के सामने ही हुआ. प्रधान नगर पुलिस का कहना है कि यह निर्देश डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) की ओर से दिया गया है.
श्री पाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन पर राजनैतिक रंग चढ़ा हुआ है. तृणमूल के नेता-मंत्रियों के दबाव में ही डीसीपी ने भाजपा के साथ सौतेला रवैया अपनाया और गणतंत्र की आवाज को कुचलने की कोशिश की गई. जबकि इससे कुछ दिनों पहले ही वाम मोरचा एवं कांग्रेस की ओर से भी एसजेडीए के सामने एक ही मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन किया गया, लेकिन प्रशासन ने उनके आंदोलन को रोकने की कोशिश नहीं की. महासचिव नंदन दास एवं भाजपा के सिलीगुड़ी एक नंबर मंडल के अध्यक्ष कन्हैया पाठक ने तृणमूल की सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ वृहत्तर आंदोलन करने की धमकी दी. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के महासचिव मनोरंजन मंडल, सचिव सदस्य अमित जैन व अन्य कार्यकर्ताओं ने भी मीडिया को संबोधित किया.
एसजेडीए मुद्दे पर विरोधियों के तेवर से बौखलाये मंत्री
एसजेडीए मुद्दे पर विरोधियों के तल्ख तेवर से उत्तर बंगाल विकास मंत्री व दाजिर्लिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम देव बौखला उठे. एसजेडीए प्रशासनिक भवन के सामने बार-बार विरोधियों द्वारा धरना-प्रदर्शन, घेराव व आंदोलन किये जाने पर मंत्री को बरदाश्त नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि बेवजह विरोधी एसजेडीए को मुद्दा बना रहे हैं. इससे एसजेडीए में विकास का कार्य प्रभावित हो रहा है. बेवजह के आंदोलन को सरकार कतइ बरदाश्त नहीं करेगी.