कोलकाता. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे हैं. बंगाल की धरती पर उतरने के बाद वह पहली बैठक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ करेंगे. गुरुवार की शाम एयरपोर्ट से उतर कर वह सीधे राज्य सचिवालय नबान्न भवन जायेंगे. रेल मंत्री का पदभार संभालने के बाद सुरेश प्रभु पहली बार कोलकाता आ रहे हैं.
गुरुवार की शाम 6.30 बजे वह सीएम के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रेल मंत्री सुरेश प्रभु से फंड की वजह से अटकी परियोजनाओं के लिए बकाया राशि की मांग करेंगी.
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय द्वारा फंड नहीं मिलने के कारण बंगाल में मेट्रो रेल की परियोजनाएं लंबित हो गयी हैं. इस्ट-वेस्ट मेट्रो, जोका-बीबीडी बाग मेट्रो, गरिया-एयरपोर्ट मेट्रो सभी योजनाओं पर कार्य की गति धीमी हो गयी है. इसलिए मुख्यमंत्री रेल मंत्री से इन योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में फंड की मांग करेंगी. बैठक में पूर्व रेलवे व दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ-साथ मेट्रो रेलवे व रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.