Advertisement
माओवादी होने के संदेह में पकड़ी गयी एक महिला
कोलकाता. स्वतंत्रता दिवस के पहले महागनर के प्रत्येक जगहों पर संदिग्धों पर पुलिस नजर रख रही है. जांच के दौरान किसी पर संदेह होने पर पूछताछ भी पुलिसकर्मी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके में संदेह के आधार पर एक महिला को पुलिस ने पकड़ा है. उसे थाने में लाकर […]
कोलकाता. स्वतंत्रता दिवस के पहले महागनर के प्रत्येक जगहों पर संदिग्धों पर पुलिस नजर रख रही है. जांच के दौरान किसी पर संदेह होने पर पूछताछ भी पुलिसकर्मी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके में संदेह के आधार पर एक महिला को पुलिस ने पकड़ा है.
उसे थाने में लाकर पूछताछ हो रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी क्रियाकलापों में लिप्त एक महिला जोड़ाबागान इलाके में आकर छिपी है. इस जानकारी के बाद जोड़ाबागान इलाके में संदिग्धों पर नजर रखी जाने लगी. विभिन्न खबरियों को भी सक्रिय किया गया था. बुधवार सुबह एक महिला को इलाके से संदेह के आधार पर पकड़ा गया. हालांकि वह महिला खुद पर लगे आरोप से इनकार कर रही है. इसके कारण पुलिस ने महिला की निशानदेही पर उसके घरवालों से कागजात मंगवाये हैं. इसकी जांच के बाद ही उसके असली परिचय का खुलासा हो सकेगा.
पुलिस का कहना है कि उन्हें खबर मिली है कि यह महिला उत्तर 24 परगना के सोदपुर के निकट घोला में रह रही थी. किसी काम से वह जोड़ाबागान अायी थी. वह मूलत: झारग्राम की रहनेवाली है. अब महिला के पास से मिलनेवाले कागजात के आधार पर पुलिस सच्चाई तक पहुंचेगी. आरोपी महिला के वकील द्वारा थाने में लाये गये कागजातों की पुलिस जांच कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement