Advertisement
युवक ने कहा गोली मारी पुलिस बोली खुद से लगी
इंटाली : गोली लगने से एक युवक घायल कोलकाता : महानगर के इंटाली थाना इलाके में फिर गोली चलने की बात सामने आयी है. इस घटना में तिलजला निवासी मोहम्मद अशरफ (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली उसके जांघ के निचले हिस्से को चीरते हुए निकल गयी. इसमें उसके पैर का एक हिस्सा […]
इंटाली : गोली लगने से एक युवक घायल
कोलकाता : महानगर के इंटाली थाना इलाके में फिर गोली चलने की बात सामने आयी है. इस घटना में तिलजला निवासी मोहम्मद अशरफ (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली उसके जांघ के निचले हिस्से को चीरते हुए निकल गयी. इसमें उसके पैर का एक हिस्सा जख्मी हो गया.
अशरफ के मुताबिक, घटना बेनियापुकुर में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पास बुधवार देर रात घटी. जख्मी हालत में उसे चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. वहां से उसे एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
अस्पताल में पहुंच कर पुलिस ने घायल युवक का बयान लिया. बयान में अशरफ ने बताया कि उसका घर तिलजला इलाके में है. वह दर्जी है. बुधवार रात को बेनियापुकुर में वह अपने रिश्तेदार से मिलने गया था, जहां से घर लौटते समय उसे सड़क पर तीन युवकों ने घेर लिया.
तीनों उसके साथ मारपीट करने लगे. इसमें से एक युवक ने रिवॉल्वर निकाल कर उस पर फायरिंग कर दी और तीनों वहां से भाग गये. पुलिस को अशरफ ने एक युवक का नाम भी बताया, जिसने उस पर गोली चलायी. पुलिस आरोपियों की तलाश जुट गयी है.
पुलिस को घायल युवक पर ही संदेह
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले की प्राथमिक जांच व डॉक्टरों से बातचीत में पुलिस को अशरफ पर ही संदेह हो रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि कमर के नीचे रिवॉल्वर रख कर बाइक में सफर करने के दौरान ही बाइक की जर्किग में रिवॉल्वर से गोली चली, जो कि उसके जांघ में लगी.
पुलिस को वारदात स्थल से भी कोई बुलेट का खोल नहीं मिला है. आशंका है कि घटना कहीं और घटी है. पुलिस मामले की हकीकत का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement