33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में फिर ढहा मकान का हिस्सा

नगर निगम मूकदर्शक हावड़ा : वार्ड नंबर 11 अंतर्गत बांधाघाट के 119, अरविंद रोड इलाके में बुधवार को फिर एक मकान का हिस्सा ढह गया. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मकान का मलबा सड़क पर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ. 26 जुलाई को भी इस मकान का हिस्सा ढहा था. […]

नगर निगम मूकदर्शक
हावड़ा : वार्ड नंबर 11 अंतर्गत बांधाघाट के 119, अरविंद रोड इलाके में बुधवार को फिर एक मकान का हिस्सा ढह गया. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मकान का मलबा सड़क पर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ. 26 जुलाई को भी इस मकान का हिस्सा ढहा था.
स्थानीय लोगों के अनुसार, जजर्र हो चुका यह तीन मंजिला मकान वर्षो से खाली पड़ा है. बुधवार को अचानक मकान का एक बड़ा हिस्सा अरविंद रोड पर भरभरा कर गिर पड़ा. इस दौरान सड़क खाली थी, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि इससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
घटना की सूचना पाकर मौके पर निगमकर्मियों के साथ मेयर परिषद सदस्य व स्थानीय पार्षद गौतम चौधरी पहुंचे. निगमकर्मियों की मदद से सड़क पर पड़े मकान के मलबे को हटाया गया. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ.
इस दौरान स्थानीय पार्षद को लोगों के नाराजगी का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना है कि आसपास रह रहे लोगों के लिए यह मकान एक बड़ा खतरा बन चुका है. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मकान को अविलंब ढाह दिया जाना दिया जाना चाहिए.
दो सप्ताह में तीन हादसे
दो सप्ताह में मकान ढहने की यह तीसरी घटना है. पहली घटना 25 जुलाई को 13 नंबर वार्ड के 50-1 जीटी रोड इलाके में घटी, जिसमें एक दो मंजिले मकान की सीढ़ी ध्वस्त हो गयी. इससे दो लोग मकान की छत पर घंटों फंसे रहे. इसके अगले दिन 26 जुलाई को 11 नंबर वार्ड के इसी मकान का एक हिस्सा ढह कर सड़क पर गिर गया था, जिससे विजय मालिक घायल हो गये थे.
उक्त मकान से संबंधित मामला न्यायालय में लंबित है. यही कारण है कि निगम चाह कर भी कार्रवाई नहीं कर सकता. फिर भी आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मकान के जजर्र व खतरनाक हो चुके कुछ हिस्से को ढाहने की कोशिश की जायेगी. आम लोगों को इस मकान से दूर रहने की अपील की गयी है.
गौतम चौधरी, मेयर परिषद
सदस्य, हावड़ा नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें