Advertisement
विकास के लिए राजनीतिक दलों में आम सहमति जरूरी
बोले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष कोलकाता : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा है कि देश की आर्थिक प्रगति के लिए राजनीतिक दलों की आपस में आम सहमति जरूरी है. आइसीसी के यंग लेडीज फोरम की ओर से आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में […]
बोले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष
कोलकाता : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा है कि देश की आर्थिक प्रगति के लिए राजनीतिक दलों की आपस में आम सहमति जरूरी है. आइसीसी के यंग लेडीज फोरम की ओर से आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में ऐसी भ्रांति थी कि मिली-जुली सरकार आर्थिक विकास में बाधक होती है, लेकिन यह गलत है.
यदि देश के इतिहास पर नजर डालें तो 1991 से लेकर अब तक मिली जुली सरकारें ही रही हैं लेकिन बावजूद इसके आर्थिक प्रगति हुई. नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आयी है. फिर भी आर्थिक विकास नहीं हो रहा है. उनका कहना था कि देश में एक बार और आर्थिक सुधार जरूरी था. भूमि सुधार, श्रम सुधार और टैक्स का सरलीकरण होना था.
लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. इसका कारण है कि राजनीतिक दलों में विकास के नाम पर भी आम सहमति नहीं बन पा रही है. उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां आर्थिक सुधार के लिए सभी नेता एकजुट हैं. दरअसल राजनीतिक सोच के हम कैदी बन गये हैं. संसद में हंगामे के पीछे भी यही है. विकास के साथ राजनीति को शामिल करना सही नहीं है. उनका आरोप था कि इसका शिकार दिल्ली की आप सरकार भी हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उनकी सरकार को काम करने नहीं दे रही. समूचा विश्व आज भारत की ओर देख रहा है.
देश को आपसी भेदभाव भुलाकर कम से कम विकास के नाम पर आम सहमति बनानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement