Advertisement
एसएससी परीक्षा के एडमिट कार्ड पर हस्तियों व पशुओं की तसवीरें
कोलकाता : स्कूल सर्विस कमीशन परीक्षा के आवेदन पत्र में कई परीक्षार्थियों ने अपनी तसवीर लगाने की बजाय फिल्मी हस्तियों, विशिष्ट लोगों व यहां तक कि पशुओं की तसवीर लगा दी है. किसी आवेदन पत्र में कुत्ता तो कहीं गाय व बकरी का फोटो चिपकाया गया है. इसके साथ ही कई आवेदन पत्रों पर पूर्व […]
कोलकाता : स्कूल सर्विस कमीशन परीक्षा के आवेदन पत्र में कई परीक्षार्थियों ने अपनी तसवीर लगाने की बजाय फिल्मी हस्तियों, विशिष्ट लोगों व यहां तक कि पशुओं की तसवीर लगा दी है.
किसी आवेदन पत्र में कुत्ता तो कहीं गाय व बकरी का फोटो चिपकाया गया है. इसके साथ ही कई आवेदन पत्रों पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर व अमिताभ बच्चन का भी फोटो लगा है. इस प्रकार की घटना से एसएससी प्रबंधन काफी परेशान है.
अब आयोग ने इसकी जांच शुरू कर दी है. हालांकि कहां से इस प्रकार के आवेदन जमा किये गये हैं, इस बारे में स्कूल सर्विस कमीशन के पास भी अभी विस्तृत जानकारी नहीं है. आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एसएससी परीक्षा को शांतिपूर्वक व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना ही उनकी प्राथमिकता है, क्योंकि इस परीक्षा के साथ हजारों छात्रों का कैरियर व भविष्य जुड़ा है.
इससे पहले कभी भी इस प्रकार की घटना नहीं हुई, लेकिन इस बार ऐसा क्यों हुआ. इसे लेकर आयोग काफी चिंतित है. इस संबंध में आयोग की ओर से शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को रिपोर्ट दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement