Advertisement
ब्रिटेन के उद्योगपतियों को निवेश का न्योता
लंदन : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ब्रिटेन को राज्य में निवेश का न्योता दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब मामले लटकाये नहीं जाते, वहां कोई पिछला बकाया नहीं है और लालफीताशाही भी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है. पिछले चार साल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गयी प्रगति […]
लंदन : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ब्रिटेन को राज्य में निवेश का न्योता दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब मामले लटकाये नहीं जाते, वहां कोई पिछला बकाया नहीं है और लालफीताशाही भी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है.
पिछले चार साल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गयी प्रगति का उल्लेख करते हुए ममता ने कहा कि यदि सोच होगी तो मिशन होगा. तो ऐसे में कार्य योजना भी होगी.
उन्होंने ब्रिटेन के विदेश व राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) में अपने संबोधन में कहा कि यदि आप कहते हैं कि लंदन दुनिया की वित्तीय राजधानी है, तो मैं कहूंगी की बंगाल दुनिया की मानव संसाधन राजधानी है. ममता पांच दिन की ब्रिटेन यात्र पर आयी हैं, लेकिन उनके इस दौरे में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन की वजह से उल्लेखनीय कटौती की गयी है.
मध्य लंदन के ताज सेंट जेम्स होटल में ब्रिटेन के व्यापारिक प्रतिनिधियों की भोज बैठक रद्द कर दी गयी है. गौरतलब है कि नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में एक बंगाल की थीम पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होना था, लेकिन राष्ट्रीय शोक की वजह से इसे भी रद्द कर दिया गया.
वित्त मंत्री ने भी किया उद्योगपतियों को आश्वस्त
कहा : मानसिकता बदलने में समय लगता है
कोलकाता/लंदन : पश्चिम बंगाल सरकार ने ब्रिटेन के निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए आश्वस्त किया कि राज्य में श्रम संगठनों द्वारा की जाने वाली हड़ताल की प्रथा अब खत्म हो गयी है. इसके लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाये हैं. पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्र ने कहा कि हम व्यवस्था को पटरी पर ला रहे हैं. 2010-11 के मुकाबले क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है, जबकि हड़ताल के कारण 7.6 लाख श्रम दिवस का नुकसान हुआ था.
2013 तक श्रम दिवस का नुकसान घट कर शून्य पर आ गया. मानसिकता बदलने में समय लगता है, लेकिन कृपया बंगाल आयें और हम आपको स्पष्ट कामगार प्रबंधन प्रक्रिया का आश्वासन देते हैं. वह ब्रिटेन भारत व्यापार परिषद द्वारा आयोजित समारोह में बोल रहे थे. वित्त मंत्री ने राज्य की हर स्तर पर पेश की गयी पारदर्शी ई-सेवा को भी रेखांकित किया, जिसमें कर संग्रह, निविदा और अन्य सेवा क्षेत्र शामिल हैं.
श्री मित्र ने कहा कि विश्व बैंक ने हुगली के किनारे के इलाके को आकर्षक बनाने के कारण को मंजूरी दे दी है. हम प्रतिस्पर्धी, पारदर्शी, ई-नीलामी करते हैं और ब्रिटेन की इसमें विशेषज्ञता है, इसलिए इसे इस परियोजना से जरूर जुड़ना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement