24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश सीमा पर गौ तस्करों का आतंक

मालदा. बरसात के मौसम में मालदा जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर गाय तस्करों का तांडव काफी बढ़ गया है. नदी में पानी अधिक होने का फायदा उठाकर तस्कर गाय की तस्करी कर रहे हैं. बीएसएफ की कड़ी सुरक्षा के बाद भी तस्कर गायों को गंगा में उतार कर सीमा पार करा देते हैं. रात के […]

मालदा. बरसात के मौसम में मालदा जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर गाय तस्करों का तांडव काफी बढ़ गया है. नदी में पानी अधिक होने का फायदा उठाकर तस्कर गाय की तस्करी कर रहे हैं. बीएसएफ की कड़ी सुरक्षा के बाद भी तस्कर गायों को गंगा में उतार कर सीमा पार करा देते हैं. रात के अंधेरे में इन अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. गुरुवार की देर रात तस्करों की इसी तरह की कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया.

20 नंबर बटालियन के जवानों ने तीन गाय तस्करों को धर-दबोचा. इनके पास से 15 गाय भी बरामद किये गये. बीएसएफ ने तीनों तस्करों व गायों को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार तीनों तस्करों के नाम अख्तर शेख (25), सरीफुल शेख (20) व मतीउर शेख (35) हैं. ये सभी शोभापुर गांव के रहनेवाले हैं. पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि गाय व अन्य पालतू जानवरों को गंगा पार कराकर बांग्लादेश में तस्करी करते हैं. पानी पार कराने के लिए जानवरों को ट्रेनिंग भी दी जाती है. पूरी नदी में बीएसएफ को पहरेदारी का अधिकार नहीं है. भारतीय सीमा क्षेत्र में स्थित नदी की पहरेदारी ही बीएसएफ के जवान कर सकते हैं.

इसी का फायदा तस्कर उठाते हैं. जानवरों को थोड़ी कोशिश के बाद ही बांग्लादेश सीमा में बह रही नदी की ओर भेज दिया जाता है. वहां से बांग्लादेशी तस्कर जानवरों को अन्य ठिकाने पर ले जाते हैं. बीएसएफ सूत्रों ने बताया है कि बरसात में गंगा नदी का आकार काफी बढ़ जाता है. इस बात का फायदा भी तस्कर उठाते हैं. कई जानवरों को एक साथ बांधकर नदी में उतार दिया जाता है. कई बार तो तस्कर भी इन गायों के साथ ही उस पार बांग्लादेश चले जाते हैं. ऐसी परिस्थिति में तस्करों को पकड़ पाना बीएसएफ के लिए कठिन चुनौती है.

सीमा पर गायों की तस्करी रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है. रात में सर्च लाइट के जरिये सीमा की निगरानी की जा रही है.
ए एक्का, बीएसएफ के मालदा सेक्टर के डीआइजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें