कोलकाता: दुर्गा पूजा के लिए चंदा देने से मना करने पर पूजा कमेटी के सदस्यों ने एक प्रोफेसर की जम कर पिटाई कर दी, जिसमें वह घायल हो गये. पीड़ित प्रोफेसर का नाम कल्याण दास है. वह प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विषय का असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. अस्पताल से छूट कर एक दिन बाद पीड़ित प्रोफेसर ने क्लब के सदस्यों के खिलाफ यादवपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने क्लब के सचिव जयंत दे को गिरफ्तार किया है. कल्याण ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को वह विश्वविद्यालय से क्लास खत्म कर यादवपुर के विधानपल्ली स्थित अपने घर जाने के लिए बस स्टैंड से रिक्शा पर सवार हो रहे थे. उसी समय अचानक यादवपुर सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी के कुछ सदस्य उनके पास आये और चंदा देने को कहा. जब चंदा देने में विश्वास नहीं रखने की बात उन्होंने कही तो क्लब के सदस्य भड़क गये और उनकी पिटाई कर दी.
चंदा नहीं देने पर दो शिक्षकों को पीटा
कृष्णनगर कोतवाली थाना अंतर्गत गोबरा पोता इलाके में दुर्गापूजा का मनचाहा चंदा नहीं देने पर दो शिक्षकों की जमकर पिटाई की गयी. दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया. हालांकि एक शिक्षक को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया, जबकि एक अन्य का इलाज चल रहा है. हालांकि, पूजा कमेटी इस घटना में शामिल होने से इनकार कर रही है. पुलिस जांच में जुटी है.