27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 जुलाई को 90 मिनट तक होगी बैठक, कैम्ब्रिज और ऑक्सफोर्ड विवि के छात्रों से मिलेंगी

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 26 जुलाई से शुरू हो रहे लंदन दौरे के दौरान वहां की कई औद्योगिक संस्थाओं ने उनको आमंत्रित किया है. लंदन स्थित एशिया हाउस में मुख्यमंत्री 29 जुलाई को उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल बैठक करेंगी और यह बैठक लगभग 90 मिनट की होगी. इस बैठक में बंगाल में निवेश […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 26 जुलाई से शुरू हो रहे लंदन दौरे के दौरान वहां की कई औद्योगिक संस्थाओं ने उनको आमंत्रित किया है. लंदन स्थित एशिया हाउस में मुख्यमंत्री 29 जुलाई को उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल बैठक करेंगी और यह बैठक लगभग 90 मिनट की होगी.

इस बैठक में बंगाल में निवेश की संभावनाओं के बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां के उद्योगपतियों को अवगत करायेंगी. एशियन हाउस में इससे पहले एशियाई क्षेत्र के कई वरिष्ठ प्रतिनिधि हिस्सा ले चुके हैं.

इनमें मंगोलिया के राष्ट्रपति, एशियान के सचिव, जापान के विदेश मंत्री व थाईलैंड के वित्त मंत्री शामिल हैं. अब बंगाल की मुख्यमंत्री को वहां आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री डॉ अमित मित्र, मुख्य सचिव संजय मित्र, एमएसएमई विभाग के सचिव राजीव सिन्हा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. बैठक के पहले ही एशिया हाउस ने वहां के उद्योग जगत को बंगाल की उपलब्धियों की जानकारी दे दी है. मुख्यमंत्री कैम्ब्रिज व ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों से भी मिलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें