फेयर प्राइस शॉप बन कर तैयारपर्यटन मंत्री करेंगे उदघाटनकोलकाता.: दक्षिण दमदम नगरपालिका अस्पताल में शीघ्र फेयर प्राइस मेडिसिन शॉप खुल जायेगा. फेयर प्राइस शॉप खोलने के लिए काम तेजी से चल रहा है. नगरपालिका के पिछले तृणमूल बोर्ड ने ही फेयर प्राइस शॉप खोलने की तैयारी शुरू की थी. अस्पताल में फेयर प्राइस शॉप बन कर तैयार हो गया है. शॉप के खुलने से अंचल के लोगों को काफी कम कीमत पर दवा मिलेगी. अभी तक राज्य के सिर्फ बड़े-बड़े अस्पतालों में ही फेयर प्राइस मेडिसिन शॉप उपलब्ध है. इस संबंध में दक्षिण दमदम नगरपालिका के पार्षद व पूर्व चेयरमैन परिषद के सदस्य मृगांक भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले बोर्ड ने नगरपालिका अस्पताल में फेयर प्राइस शॉप खोलने की पहल की थी. उस समय से इसका काम चल रहा था. वहीं, नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन परिषद के सदस्य (पानी और लाइट) अभिजीत मित्र उर्फ बापी ने बताया कि दक्षिण दमदम नगरपालिका अस्पताल नगरपालिका से संलग्न नागेरबाजार मोड़ पर स्थित है. घनी आबादी में फेयर प्राइस मेडिसिन शॉप होने से अंचल के काफी लोगों को इससे लाभ मिलेगा. एक या दो सप्ताह के अंदर इसकेखुलने की घोषणा कर दी जायेगी. दमदम के विधायक व राज्य के पर्यटन मंत्री ब्रार्त्य बसु इस फेयर प्राइस मेडिसिन शॉप का उदघाटन करेंगे.
Advertisement
दक्षिण दमदम नगरपालिका अस्पताल में फेयर प्राइस मेडिसिन शॉप जल्द
फेयर प्राइस शॉप बन कर तैयारपर्यटन मंत्री करेंगे उदघाटनकोलकाता.: दक्षिण दमदम नगरपालिका अस्पताल में शीघ्र फेयर प्राइस मेडिसिन शॉप खुल जायेगा. फेयर प्राइस शॉप खोलने के लिए काम तेजी से चल रहा है. नगरपालिका के पिछले तृणमूल बोर्ड ने ही फेयर प्राइस शॉप खोलने की तैयारी शुरू की थी. अस्पताल में फेयर प्राइस शॉप बन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement