कोलकाता: महानगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल लॉ मार्ट्स फॉर ब्वायज स्कूल की दीवार में अचानक कंकाल मिलने से कर्मचारियों में दहशत व्याप्त हो गयी. स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल के अंदर वर्ष 1832 में बने एक ऑफिस बिल्डिंग में मरम्मत कार्य चल रहा था. इसमें एक इमारत में फॉल्स सीलिंग का काम के लिए बिल्डिंग की दीवारों को तोड़ा जा रहा था.
अचानक कर्मियों ने एक दीवार के 10 जगह को तोड़ा था. उसमें से छठे जगह तोड़ी गयी दीवार के अंदर से अचानक काले रंग का कुछ अजीब वस्तु बाहर निकलने लगा. अजीबो-गरीब दिखने वाले हड्डी के आकार में इस काले वस्तु की जानकारी कर्मियों ने स्कूल के अधिकारियों को दी. उस दीवार को तोड़ने पर अंदर से तकरीबन 50 छोटे बड़े कंकाल को बाहर निकाला गया. इसकी जानकारी ज्यूलोजिकल सव्रे ऑफ इंडिया के अधिकारियों को दी गयी. जिसके बाद ज्यूलोजिकल सव्रे ऑफ इंडिया के तरफ से डॉक्टर महेश्वर के नेतृत्व में कुछ लोग वहां पहुंचे.
कंकाल की स्थिति देख प्राथमिक अनुमान के आधार पर उन्होंने बताया कि आकार को देखकर किसी कौवे का यह कंकाल प्रतीत होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 175 वर्ष पहले की इस दीवार से यह कंकाल मिलने से किसी विशेष प्रजाति के कौवे का यह कंकाल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. इसकी जांच के बाद ही यह कंकाल किस प्रजाति के कौवे का है, इसका पता लग सकेगा. सभी कंकाल को कब्जे में ले लिया गया है.