अब बच्चों के 18 वर्ष की आयु होने तक मिलेगी 730 दिनों की छुट्टीकोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चाइल्ड केयर के मिलने वाली छुट्टी को और लोगों तक पहुंचाने का फैसला किया है. राज्य सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारी महिलाओं को उनके बच्चों के 18 वर्ष की आयु तक बच्चों के देखभाल के लिए 730 दिनों की छुट्टी मिलती है. अब यह छुट्टी राज्य के सरकारी, सहायता प्राप्त सरकारी स्कूल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, नगरपालिका, नगर निगम व राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी अनुषंगी कंपनियों में कार्य करनेवाली महिलाओं को भी मिलेगी. यह घोषणा शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नवान्न भवन में की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को दो बच्चों तक के लिए उनके 18 वर्ष होने तक के लिए यह सुविधा प्रदान की जायेगी. पहले यह सुविधा सिर्फ सरकारी विभाग में कार्य करनेवाली महिलाओं को ही मिलती थी, लेकिन अब से स्कूल, यूनिवर्सिटी, निगम सहित सभी सरकारी संस्थानों में कार्य करनेवाली महिलाओं को यह सुविधा मिलेगी. इससे राज्य की एक लाख महिला कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. उन्होंने राज्य की निजी कंपनियों से भी इस प्रकार की सुविधा प्रदान करने का आवेदन किया. उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों को यह लागू करना है या नहीं, उन पर निर्भर है. अगर उनको यह पसंद है तो वह इसे लागू कर सकते हैं.
Advertisement
सभी सरकारी संस्थानों की महिला कर्मियों को सीएम का तोहफा
अब बच्चों के 18 वर्ष की आयु होने तक मिलेगी 730 दिनों की छुट्टीकोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चाइल्ड केयर के मिलने वाली छुट्टी को और लोगों तक पहुंचाने का फैसला किया है. राज्य सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारी महिलाओं को उनके बच्चों के 18 वर्ष की आयु तक बच्चों के देखभाल के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement