22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे में चक्रवाती तूफान की आशंका

कोलकाता : अगले 48 घंटे के अंदर पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. इस कारण दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में तेज हवा चलने और मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सही साबित होने पर कुछ पल के लिए ही सही, पर कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों […]

कोलकाता : अगले 48 घंटे के अंदर पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. इस कारण दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में तेज हवा चलने और मूसलाधार बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सही साबित होने पर कुछ पल के लिए ही सही, पर कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों के लोगों को जबरदस्त गरमी से राहत जरूर मिलेगी. हवा में नमी की अत्यधिक मात्र होने से लोग हलकान हैं.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में अत्यधिक नमी होने के बावजूद वर्षा नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है. इसके कारण न्यूनतम तापमान में इजाफा हो रहा है. शनिवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. अलीपुर मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के गांगेय इलाकों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश और उत्तर बंगाल में मूसलधार वर्षा होने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के अंदर म्यांमार और बांग्लादेश के तटीय इलाकों से पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान आने की संभावना है.

वर्तमान में यह चक्रवात अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से 450 किलोमीटर एवं चट्टग्राम से 1800 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. फिलहाल यह चक्रवात उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. बांग्लादेश का पूरा तटीय इलाका इस तूफान की गिरफ्त में आ सकता है.

तूफान के रविवार शाम अथवा सोमवार सुबह तक पश्चिम बंगाल पहुंच जाने की संभावना है. मौसम विभाग ने सुंदरवन, बकखाली, सागर एवं दीघा इलाके में सतर्कता जारी करते हुए मछुआरों को बंगाल की खाड़ी से दूर रहने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें