इसके अलावा एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, 120 रुपये नकद तथा न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली तक का एक टिकट भी बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि जाली नोटों को दिल्ली ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने मालदा की एक अदालत में पेशी के बाद सात दिनों के लिए रिमांड पर लिया है.
Advertisement
एक लाख के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार
फरक्का: भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र के मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के चौरांग मोड़ के समीप एक युवक को एक लाख रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है. सीमा सुरक्षा वाहिनी के खुफिया विभाग की जी टीम तथा 20बी बटालियन की संयुक्त वाहिनी ने कालियाचक थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी […]
फरक्का: भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र के मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के चौरांग मोड़ के समीप एक युवक को एक लाख रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है. सीमा सुरक्षा वाहिनी के खुफिया विभाग की जी टीम तथा 20बी बटालियन की संयुक्त वाहिनी ने कालियाचक थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी के दौरान यह गिरफ्तारी की.
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के सोनिपत निवासी सलीम पिता स्व. मोहिरुद्दीन एक लाख रुपये के जाली नोट लेकर फरक्का स्टेशन आ रहा था. इसकी सूचना सीमा सुरक्षा वाहिनी के सदस्य को मिली थी. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. गिरफ्तार युवक के पास से बरामद सभी जाली नोट 500 रुपये के हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement