कमीशन के सचिव की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि उम्मीदवार अपना विषय, श्रेणी, भाषा-एक, भाषा-दो, लिंग, फोटोग्राफ, जन्म की तारीख, पता, प्रशिक्षण की स्थिति, स्थान व वह जिला जिसे आवेदन आइडी में उम्मीदवार ने भरा है, उसे अच्छी तरह से जांच कर लें.
यदि उम्मीदवार को एडमिट कार्ड में कोई गलती समझ में आती है, तो आज से 20 जुलाई तक (शनिवार और रविवार ) को छोड़ कर वैद्य कागजात के साथ कार्यालय समय में ( सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक) संपर्क करें. सुधार के लिए और कोई माध्यम स्वीकार नहीं किया जायेगा. उम्मीदवार को कार्यालय में ंआकर गलती सुधार करवानी होगी. यदि उम्मीदवार की तसवीर में कोई गलती है, तो उम्मीदवार से आग्रह किया जाता है कि वे पेन ड्राइव या सीडी में फोटो की सॉफ्ट कॉपी लायें, लेकिन स्थान जिला, स्थान इलाका एवं विषय समूह में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा. उम्मीदवार विशेष जानकारी के लिए डब्ल्यूबीएसएससी की वेबसाइट देख सकते हैं.