28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रेचर भी नहीं मिला सुपरस्पेशलिटी एसएसकेएम में

-रास्ते मंे पड़े रोगी को देख मंत्री ने दिया था स्ट्रेचर लाने का आदेश-एसएसकेएम की व्यवस्था की खुली पोलकोलकाता. महानगर के सरकारी सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल एसएसकेएम की वर्तमान व्यवस्था की पोल उस समय खुली, जब मुख्यमंत्री के साथ वहां गये शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने एक रोगी को रास्ते पर पड़ा देख तुरंत ही स्ट्रेचर […]

-रास्ते मंे पड़े रोगी को देख मंत्री ने दिया था स्ट्रेचर लाने का आदेश-एसएसकेएम की व्यवस्था की खुली पोलकोलकाता. महानगर के सरकारी सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल एसएसकेएम की वर्तमान व्यवस्था की पोल उस समय खुली, जब मुख्यमंत्री के साथ वहां गये शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने एक रोगी को रास्ते पर पड़ा देख तुरंत ही स्ट्रेचर लाकर उसे वार्ड में भरती कराने का निर्देश दिया. लेकिन 10-15 मिनट गुजरने के बाद अस्पतालकर्मियों ने मंत्री को सूचना दी कि अस्पताल में स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं है. इसके बाद नगर विकास मंत्री ने अपनी गाड़ी से उक्त रोगी को ले जाकर वार्ड में भरती कराया. गौरतलब है कि एसएसकेएम के इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री में नवनिर्मित स्लिप वार्ड के उदघाटन के अवसर पर मंत्री मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ वहां पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के काफिले के जाने के बाद उनकी नजर सामने इस रोगी पर पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें