पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अजय पंडित ने बताया है कि साली के साथ उसका अवैध संबंध होने के बाद उसने साली के पति पंचम पंडित के कत्ल की साजिश रच डाली. उसने साजिश के तहत बर्दवान के एक होटल में पंचम को अपने साथ लेकर गया. अजय का कहना है कि उसने पंचम को बेहोशी की दवा खिलाने के बाद उसके गले में बिजली का तार लपेट कर करंट देकर उसकी हत्या कर दी.
इसके बाद वह उस होटल से भाग कर अपने घर पटना के फतुआ में चला गया. वहां दो महीने तक आराम से रहने के बाद फिर उसने अपनी पत्नी और साली की बेटी को रास्ते से हटाने के लिए उन्हें कोलकाता लाकर उसी अंदाज में दोनों का कत्ल कर दिया. गिरफ्तार अजय पंडित के इस खुलासे के बाद कोलकाता पुलिस ने बर्दवान पुलिस को पूरी जानकारी दी. इसमें कोलकाता पुलिस को पता चला कि बर्दवान में दो महीने पहले एक होटल में बिजली का झटका देकर एक व्यक्ति की हत्या की गयी थी. अजय पंडित जिस होटल का नाम ले रहा है, यह घटना उसी होटल में उस दिन घटी थी. उस मामले में बर्दवान पुलिस की एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए झारखंड में है, क्योंकि उस होटल में भी फर्जी पता दिया गया था. उस आरोपी के कोलकाता पुलिस के कब्जे में होने की जानकारी के बाद से बर्दवान थाने की पुलिस लगातार कोलकाता पुलिस से संपर्क में है. पुलिस का कहना है कि बर्दवान के होटल में मिले शव और प्रतिमा के पति के शव में फर्क है. पुलिस उस मामले की भी विस्तृत जांच कर रही है.