हावड़ा : पूर्व आवासन मंत्री व माकपा नेता गौतम देव के खिलाफ तीखा प्रहार करते हुए सिंचाई व जलपथ परिवहन मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा कि गौतम देव अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. दिमागी रूप से बीमार श्री देव को अविलंब इलाज की जरूरत है.
उन्हें किसी अच्छे चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. उक्त बातें, रविवार को बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस यूनिवर्सिटी (बेसू) परिसर में सारधा कांड के पीड़ितों को मुआवजा देने केलिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान मंत्री श्री बनर्जी ने कहा. गत शनिवार को हावड़ा स्थित नये सचिवालय पर दिये श्री देव के बयान (सचिवालय नहीं यह मुख्यमंत्री का जलसा घर है) पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि उनकी बातें हास्यास्पद हैं.
मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री पर सवाल उठाने वाले श्री देव सभाओं में जिस प्रक ार से हाथ और पैर दिखा कर संबोधन करते हैं, उससे जाहिर होता है कि उन्हें खुद पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है.
उल्लेखनीय है कि मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ श्री देव द्वारा दिये गये टिप्पणी का जवाब मंत्री जवाब दे रहे थे. मौके पर मंत्री ने कहा कि श्री देव ने अपने बयान में कहा है कि, वह 200 लोगों के साथ राइटर्स का घेराव करेंगे. इस पर हसी उड़ाते हुए श्री बनर्जी ने कहा कि पहले माकपा नेता यह बताये कि क्या उनके पास इतने लोग हैं?
मौके पर मौजूद जिले के 1048 सारधा कांड के पीड़ितों को मुआवजा दिया गया. लोगों में करीब एक करोड़ रुपया के चेक सौंपे गये.
बाकी बचे पीड़ितों को आठ और नौ अक्तूबर को ब्लॉक स्तर पर बाकी करीब दो करोड़ रुपये चेक के माध्यम से प्रदान किया जायेगा. कार्यक्रम को कृ षि विपणन मंत्री अरूप राय ने भी संबोधित किया. मौके पर हावड़ा के पुलिस कमिश्नर अजेय मुकुंद राणाडे व अन्य मौजूद रहे.