कोलकाता. नये क्रिकेट सीजन के पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) की क्रिकेट टीम गुरुवार को बेंगलुरू रवाना होगी. इस टीम का नेतृत्व कप्तान रिद्धिमान साहा करेंगे. केएसीए टूर्नामेंट के पहले मैच के प्रैक्टिस के लिए सीएबी अपनी टीम को वक्त से पहले बेंगलुरू भेज रही है. बेंगलुरू जानी वाली टीम इन दिनों इडेन गार्डेंस में प्रैक्टिस कर रही है. बारिश के कारण टीम का खुले मैदान में प्रशिक्षण फिलहाल बंद है. दूसरी तरफ बुधवार से वीजन 20-20 के लिए भी प्रैक्टिस शुरू हो जायेगा. रिद्धिमान साहा एंड कंपनी के रवाना होने के बाद सीएबी एक और टीम को 25 जुलाई को चेन्नई भेजेगा. जहां टीए शेखर के कैंप में नौ तेज गेंदबाज व पांच बल्लेबाज प्रैक्टिस करेंगे. इसके बाद सीएबी टीम के श्रीलंका जाने की बात है, पर यह दौरा अगस्त या सितंबर में होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. दूसरी तरफ यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि नये सीजन में बंगाल का कोच कौन होगा. रबीन सिंह का नाम सामने आया है, पर सूत्रों के अनुसार वह इतनी रकम की मांग कर रहे हैं, जिसे देने के लिए सीएबी राजी नहीं है. वेंकटेश प्रसाद का नाम भी सामने आया है, पर फिलहाल वह भी क्रिकेट कमेंट्री में व्यस्त हैं. बंगाल के कोच के तौर पर सेराज बहुतुले का नाम भी सामने आया था, पर उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौप दी है.
Advertisement
गुरुवार को बेंगलुरू जायेगी सीएबी क्रिकेट टीम
कोलकाता. नये क्रिकेट सीजन के पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) की क्रिकेट टीम गुरुवार को बेंगलुरू रवाना होगी. इस टीम का नेतृत्व कप्तान रिद्धिमान साहा करेंगे. केएसीए टूर्नामेंट के पहले मैच के प्रैक्टिस के लिए सीएबी अपनी टीम को वक्त से पहले बेंगलुरू भेज रही है. बेंगलुरू जानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement