Advertisement
डुवार्स में फिर हाथी का उत्पात, एक की मौत
तोड़ा स्कूल, डकारा मिड डे मील का चावल नागराकाटा : हाथी खदेड़ने के क्रम में एक चाय श्रमिक मौत का शिकार हो गया. प्रत्यक्षदर्शी व चाय श्रमिक प्रताप खाति ने बताय कि सोरेन हाथी के सामने आ गया था और हाथी ने उसे सूंड से उठा कर पटक दिया. दूसरी ओर, हाथी ने नागराकाटा स्थित […]
तोड़ा स्कूल, डकारा मिड डे मील का चावल
नागराकाटा : हाथी खदेड़ने के क्रम में एक चाय श्रमिक मौत का शिकार हो गया. प्रत्यक्षदर्शी व चाय श्रमिक प्रताप खाति ने बताय कि सोरेन हाथी के सामने आ गया था और हाथी ने उसे सूंड से उठा कर पटक दिया. दूसरी ओर, हाथी ने नागराकाटा स्थित आंगड़ाभाष के कलाबाड़ी बीएफपी स्कूल में तांडव मचा कर कई कक्षा तोड़ दी.
प्रधान शिक्षक शांतिपद शर्मा ने बताया कि स्कूल के क्षतिग्रस्त हो जाने से कल से यहां पठन-पाठन होगी या नहीं, कोई निश्चयता नहीं है. हाथी ने स्कूल के मिड-डे-मील का चावल भी खा लिया.
दूसरी ओर, करीब 45 हाथियों के मोराघाट व डायना जंगल से निकल कर रेडबैंक व सुरेंद्र नगर चाय बागान में घुसने की खबर है. खबर लिखे जाने तक हाथियों द्वारा नुकसान की कोई खबर नहीं है. वन कर्मचारी हाथी को खदेड़ने की कोशिश में जुटे हैं. इतने सारे हाथी एक साथ देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement