कोलकाता: इस बार दुर्गा पूजा पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने आशंका जतायी है कि पूजा के मुख्य चारों दिन (षष्ठी से नवमी तक) बारिश होगी. वहीं लगातार हो रही बारिश से पूजा की तैयारी में विघ्न पहुंच रहा है.
कई पूजा पंडालों में कार्य धीमा हो गया है. बारिश पूजा आयोजकों के साथ सरकार की भी चिंता बनी हुई है. शनिवार को मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान देवी दुर्गा से प्रार्थना की कि पूजा के दौरान बारिश न हो.
आमतौर पर बरसात का मौसम 9-10 अक्तूबर को बंगाल से विदा हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी पश्चिम बंगाल से बरसात के मौसम की विदाई का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है.
पश्चिम बंगाल के ऊपर एक निम्न दबाव बना हुआ है और मौसमी वायु भी सक्रिय है, जिसके फलस्वरूप न केवल अगले दो दिन तक बारिश होगी, बल्कि दुर्गा पूजा के चार दिन भी बारिश का खतरा सर पर मंडरा रहा है. शनिवार शाम को महानगर व आसपास के इलाकों में जम कर बारिश हुई. शनिवार का दिन होने का कारण बाजारों में काफी भीड़ थी, लेकिन बारिश होने से खरीदारी पर असर पड़ा.