हावड़ा. सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार दो बाइकों के टकरा जाने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें पहले साउथ हावड़ा जनरल अस्पताल में भरती कराया गया. बाद में उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए कोलकाता स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यह दुर्घटना बी गार्डेन थाना के लक्खी नारायणतला रोड इलाके में मंगलवार रात 11 बजे हुई. घायल युवकों का नाम ऋषि, वरुण दे व सुदिप्त चक्रवर्ती हैं. तीनों क्रमश: चूनाभाटी, बकुलतला व सांतरागाछी के रहनेवाले हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन युवक दो बाइक पर (एक पर दो, एक अकेला) सवार थे. वे जीटी रोड की ओर आ रहे थे. दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. इस दौरान लक्खी नारायण तल्ला रोड के निकट सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से पहली बाइक अनियंत्रित होकर टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक लगभग 30 फीट दूर जा गिरे. उनकी बाइक फिसलते हुए लगभग 50 फीट की दूरी पर जा पहुंची. इसके पीछे आ रही दूसरी बाइक भी अनियंत्रित होकर गिर गयी. हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गये. इनमें दो के हाथ और पैर की हड्डियां टूट गयी हैं. पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है.
Advertisement
खड़ी ट्रक से भिड़ी दो बाइक, तीन घायल
हावड़ा. सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार दो बाइकों के टकरा जाने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें पहले साउथ हावड़ा जनरल अस्पताल में भरती कराया गया. बाद में उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए कोलकाता स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यह दुर्घटना बी गार्डेन थाना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement