(फोटो है स्कैनर में) कोलकाता. जापान की कार बनानेवाली कंपनी निशान ने अगले तीन-चार वर्ष में भारत में पांच प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा करने का लक्ष्य रखा है. वर्तमान समय में कंपनी के डटसन ब्रांड के लिए पूरे देश में 21 शोरूम हैं, जिसे वर्ष 2016 तक बढ़ा कर 60 करने का लक्ष्य रखा गया है. यह जानकारी बुधवार को कंपनी के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उल्लेखनीय है कि कंपनी की ओर से महानगर में निशान माइक्रा के नये मॉडल को लांच किया गया. उन्होंने बताया कि कंपनी अपने डटसन ब्रांड को विकसित करने पर विशेष जोर दे रही है. वर्ष 2016 तक सिर्फ डटसन के लिए 60 शोरूम खोले जायेंगे, जबकि कंपनी अपने सभी ब्रांडों को लेकर खोले गये शोरूम की संख्या को 300 करने का लक्ष्य रखा गया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि मार्च 2016 तक कंपनी द्वारा एक और स्माल कार का लांच किया जायेगा. इसके साथ ही कंपनी ने चेन्नई के बाहर स्पेयर पार्ट्स वितरण केंद्र बनाने का फैसला किया है और पहला वितरण केंद्र बहुत जल्द उत्तर भारत में खोला जायेगा.
Advertisement
अगले तीन-चार वर्ष में पांच प्रतिशत मार्केट पर कब्जा करेगी निशान
(फोटो है स्कैनर में) कोलकाता. जापान की कार बनानेवाली कंपनी निशान ने अगले तीन-चार वर्ष में भारत में पांच प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा करने का लक्ष्य रखा है. वर्तमान समय में कंपनी के डटसन ब्रांड के लिए पूरे देश में 21 शोरूम हैं, जिसे वर्ष 2016 तक बढ़ा कर 60 करने का लक्ष्य रखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement