कोलकाता : फ्लैट में एक महिला ने खुद के शरीर में आग लगा कर जान दे दी. घटना फूलबागान थाने के निकट सीआइटी स्कीम के पास गुरुवार तड़के 3.30 बजे के करीब घटी. मृतका का नाम कृष्णा मेहारिया (46) बताया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही निहारिका के पड़ोसी ने फूलबागान थाने में दी गयी.
जिसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर गंभीर हालत में उसे एनआरएस अस्पताल में ले गयी. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कृष्णा के पति अनूप मेहरिया ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी एक साइक्राइटिक की मरीज थी. इसके कारण वह अक्सर तनाव में रहती थी.
एंटी डिप्रेशन के दवा के सहारे वह जीवित थी. देर रात अचानक उठकर विडियो गेम खेलना और टीवी देखना उसकी पुरानी आदत थी. उसके फ्लैट में दो कमरे है. पहले कमरे में बेटा–बहू और दूसरे फ्लैट में वह अपने पत्नी के साथ रहते थे. गुरुवार सुबह 3.30 बजे के करीब अचानक कमरे में कुछ जलने का दरुगध के अलावा पत्नी की चीख सुनकर उसकी नींद खुली.
दौड़कर कमरे से बाहर निकलने पर उसने पत्नी को सोफे पर जलते हुए देखा. उसे बचाने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन सोफे के उपर खुद के शरीर में केरोशिन तेल छिड़कने के कारण वह पुरी जल चुकी थी. मानसिक तनाव के कारण ही उसके द्वारा इस तरह का कदम उठाये जाने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
इस मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसका कत्ल करके उसे जलाने का अनुमान लगाया जा सके. उसके शरीर में किसी भी तरह का कोई अंदरुनी आघात का निशान पुलिस को नहीं मिला है. कृष्णा का बेटा एक निजी कंपनी में चाटर्ड अकाउंटेंट का कार्य करता है. इस घटना के बाद किसी भी तरह से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.