कोलकाता: भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में तस्करी की रोकथाम के लिए पुरजोर कोशिश कर रही साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तस्करी के लिए ले जायी जा रही साढ़े आठ किलो चांदी जब्त की.
113वीं बटालियन बीएसएफ के जवानों ने इस अभियान में चांदी ले जा रही एक भारतीय महिला को भी गिरफ्तार किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात खुफिया सूचना के अधार पर 113वीं बटालियन बीएसएफ की एक विशेष टीम ने गेदे रेलवे स्टेशन के निकट एक विशेष अभियान चला कर एक संदिग्ध महिला को पकड़ा. बीएसएफ की महिला सिपाहियों ने उसकी तलाशी ली, तो उस महिला के पास से सोने के दानों से भरे आठ पैकेट बरामद हुए, जिनका वजन लगभग साढ़े आठ किलो है. पकड़ी गयी महिला जहिन्ना विश्वास (64) नदिया जिला के माछपाड़ा गांव की रहनेवाली है.
बीएसएफ ने गिरफ्तार महिला को कृष्णागंज थाने के हवाले कर दिया, जबकि जब्त किये गये सोना को कस्टम विभाग को सौंप दिया. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ इस वर्ष अब तक 113.165 किलो चांदी जब्त कर चुकी है, जिसकी कीमत 3535231 रुपये है. चांदी की तस्करी करनेवाले 15 लोग अभी तक बीएसएफ के हत्थे चढ़े हैं.