कोलकाता: तीन दिन से लापता युवक का शव बुधवार सुबह एक तालाब से बस्ते में मिला. यह घटना दमदम थाना के विधानपल्ली इलाके की है. मृतक का नाम रमेश साहा (25) बताया गया है.
वह दमदम के विधानपल्ली इलाके का रहनेवाला था. पुलिस ने बताया कि विधान पल्ली इलाके में सुबह तालाब में पड़े एक बस्ते से निकल रहे दरुगध से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमदम थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने शव को बरामद किया. शव का हाथ-पैर बांधा हुआ था. वह 29 सितंबर से लापता था. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी देवाशीष बेज ने बताया कि वह दमदम जंक्शन और दमदम कैंटोंमेंट स्टेशन के बीच रेल लाइन के किनारे अवैध तरीके से शराब व गांजा बेचता था.
कई लोगों से उसने उधार रुपये भी ले रखे थे. उसके परिवार के लोगों ने उसकी हत्या करने के लिए उसके दो मित्र कार्तिक और सोनू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों ने उधार रुपये न लौटाने पर जान से मारने की धमकी दी थी.