19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों से फिर पिटे पुलिसकर्मी, रायना में बम बरामद करने अपनी टीम के साथ पहुंचे थानेदार हुए गंभीर रूप से घायल

राज्य में पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस पर आपराधिक हमले को लेकर हाल में राज्य की विपक्षी पार्टियों ने काफी तीखी टिप्पणी की थी. पिछले कुछ महीनों के दौरान पुलिस बल पर दर्जनों जानलेवा हमले हो चुके हैं. बर्दवान/पानागढ़ : बीरभूम के बाद अब बर्दवान जिले में भी अपराधी बेलगाम […]

राज्य में पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस पर आपराधिक हमले को लेकर हाल में राज्य की विपक्षी पार्टियों ने काफी तीखी टिप्पणी की थी. पिछले कुछ महीनों के दौरान पुलिस बल पर दर्जनों जानलेवा हमले हो चुके हैं.
बर्दवान/पानागढ़ : बीरभूम के बाद अब बर्दवान जिले में भी अपराधी बेलगाम हो गये हैं. पुलिस और प्रशासन की गिरती साख के कारण अपराध और अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. आम जनता की कौन बात करे, पुलिसवाले भी हमले के शिकार हो रहे हैं. बर्दवान जिले के रायना थाना अंतर्गत ज्योसाही, कायरानपुर गांव में तृणमूल कांग्रेस के गुटीय झड़प और बम बरामदगी की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे रायना थाना प्रभारी संजय राय पर बदमाशों ने हमला कर दिया. घायल अवस्था में उन्हें बर्दवान के एक अस्पताल में भरती किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यापक संख्या में पुलिस बल को गांव में भेजा गया है.
पुलिस ने बताया कि रायना थाने के कायरानपुर गांव में बम बरामद होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय राय की अगुवाई में पुलिस ने कायरानपुर, बनतीर, ज्योसाही सहित आस पड़ोस के गांवों में अभियान चलाया. तभी बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें रायना थाना प्रभारी संजय राय घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए बर्दवान के एक निजी अस्पताल में भरती किया गया है. सभी आरोपी तृणमूल समर्थक बताये जा रहे हैं.
उधर, रात भर छापेमारी व तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने तृणमूल कार्यकर्ता वामादास मंडल समेत 21 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उन्हें बर्दवान अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने उक्त तृणमूल नेता समेत पांच को 10 दिनों की रिमांड पर लेने के लिये आवेदन किया है.
10 जिंदा बम बरामद
गांव में थाना प्रभारी संजय राय पर हमले की घटना के बाद पुलिस ने रात भर तलाशी अभियान चलाकर 10 जिंदा बम बरामद किया है.
गांव में पुलिस लगातार निगरानी कर रही है. पुलिस पर हमले की घटना के बाद गांव पुरुष विहिन हो गया है. उधर, रायना के ज्योसाही गांव में तृणमूल के गुटों के बीच हिंसा में जसिमुद्दीन मिर्जा उर्फ खोकन (25) बुरी तरह घायल हो गया. उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. गांव में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
कुणाल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें