कोलकाता : आपसी दो गुटों में मारपीट में घायल एक आरोपी से पूछताछ के लिए अस्पताल जाने पर आरोपी ने इंजेक्शन की सुई से एक पुलिसकर्मी को जख्मी कर दिया. घटना बेनियापुकुर इलाके के एक नर्सिग होम में गुरुवार दोपहर को घटी. गिरफ्तार होकर जख्मी हालत में अस्पताल में भरती आरोपी युवक का नाम मोहम्मद अकबर है. घायल होनेवाले करया थाने के सब इंस्पेक्टर का नाम सनत घोष है.
हमलावर के खिलाफ सब इंस्पेक्टर ने बेनियापुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि करया इलाके के ब्राइट स्ट्रीट में दो दिन पहले दो समाजविरोधी गुट आपस में उलझ गये थे. इसमें मोहम्मद अकबर व मोहम्मद कादेर जख्मी हो गये थे. मोहम्मद अकबर बेनियापुकुर इलाके के नर्सिगहोम में भरती था. गुरुवार दोपहर करया थाने के दो सब इंस्पेक्टर सनत घोष व आरएन गुहा अस्पताल में अकबर से पूछताछ करने गये थे.
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अकबर पुलिसकर्मियों को देखते ही गाली-गलौज करने लगा. उनके सामने जान देने की कोशिश करने लगा. उसे बचाने के लिए सनत उसके पास गये, तो सुई उनके बायें हाथ में घुसा कर उन्हें जख्मी कर दिया. अस्पतालकर्मियों ने अकबर को वहां से हटाया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी सब-इंस्पेक्टर को थाने भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.