जिसके बाद उसने तीनों को अंदर जाने दिया. अपार्टमेंट के लिफ्टमैन अशोक पात्र ने बताया कि तीनों युवक चौथे तल्ले में राज जैन नामक एक महिला के फ्लैट में जाने के लिए चौथे तल्ले में उतर गये. पीड़िता राज जैन की नौकरानी अनिता तांती ने बताया कि डोरबेल बजाने की आवाज सुनकर वह दरवाजे के पास गयी तो तीन युवकों को खड़ा देखा. तीनों ने खुद को निगम कर्मी बताया और एक सफेद कागजात में मालकिन से हस्ताक्षर कराने को कहा, जिसके बाद वह उस कागजात को लेने के लिए फ्लैट का गेट खोल दी.
नौकरानी अनिता तांती का आरोप है कि गेट खोलते हीं तीनों फ्लैट में जबरन घुस गये. उनमें से एक युवक पीछे से हथौड़ा निकाल कर उसके सिर पर मारने की कोशिश की, लेकिन सिर हटा लेने के कारण पीछे खड़ी उनकी मालकिन राज जैन के सिर पर पर हथौड़ा लगा और वह जख्मी हो गयी. इसके बाद एक युवक ने अपने पास से एक चाकू निकाल कर उसके पर वार करने की कोशिश की, जिससे चाकू उसके हाथ में लगा और वह लहूलुहान हो गयी. इसी बीच दोनों शोर मचाने लगी, जिसे देख लिफ्टमैन भी वहां आ पहुंचे और सभी गेट को बंद करने के लिए चिल्लाने लगे. शोर-शराबा सुनकर तीनों लुटेरों में से एक छत की तरफ भागा और अन्य दो सीढ़ी से नीचे भाग कर फरार हो गये. बाद में अन्य लोगों की मदद से इम्तियाज नामक एक लुटेरे को दबोच लिया गया. खबर मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने उससे प्राथमिक पूछताछ की, इसमें उसने बताया कि वह गुजरात का रहने वाला है और कुछ वर्षो से यहां रह रहा है. लूट के इरादे से ही उसने अपने अन्य तीन साथियों के साथ यहां हमला किया था. पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस इस घटना में फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है. दोनों जख्मी महिलाओं को अस्पताल भेजकर प्राथमिक इलाज कराया गया. पार्क स्ट्रीट इलाके में इस तरह की घटना को अंजाम देने की जानकारी के बाद लोग दहशत में है.